
ऋषिकेश, 24 मई। चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हाल ही में दो नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक 57 वर्षीय महिला और एक एम्स का डॉक्टर शामिल हैं।
गुजरात से ऋषिकेश पूजा के लिए आई महिला में कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद जांच में वह पॉजिटिव पाई गईं। महिला का इलाज अभी ऋषिकेश में चल रहा है। इसके कुछ समय बाद बेंगलुरु से उत्तराखंड आए एक महिला डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जो वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं और उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर एम्स ऋषिकेश में कार्यरत है।
इस घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने जानकारी दी कि फिलहाल उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या नहीं बढ़ी है, लेकिन भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए मामलों का जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि नया वेरिएंट तो नहीं है। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट्स और ऑक्सीजन बेड्स को भी एक्टिव मोड में रखने के आदेश दिए गए हैं।
अन्य राज्यों से आए संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर में निगरानी बढ़ा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
1.लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं
2.मास्क का उपयोग करें, विशेषकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में
3.हाथों की नियमित सफाई करें
4.कोरोना टीकाकरण करवाना न भूलें
हमारी नज़र, आपकी खबर – बने रहिए अपडेटेड।