
खैरीखुर्द में सूने घर को बनाया निशाना, सोने-चांदी के गहनों समेत 10 हजार नकद चोरी
ऋषिकेश 4 जून। बुधवार सुबह खैरीखुर्द में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सूने घर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। चोरों ने फिल्मी स्टाइल में मकान की दूसरी मंजिल से घर की चादरें रस्सी बनाकर नीचे उतर कर भागने का रास्ता निकाला।
बताया जा रहा है कि गली नं. 2, हरिद्वार रोड, खैरीखुर्द, थाना रायवाला निवासी कुसुम बहुगुणा 27 मई को परिवार समेत अपने दूसरे घर जौगीयांणा, अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र में गई थीं। 4 जून यानी बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे उनकी पुत्रवधू किरन बहुगुणा जब घर लौटीं तो गेट का ताला टूटा पाया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रायवाला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी की घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि चोर घर के जिस हिस्से से फरार हुए उधर रेल की पटरी है।
गृह स्वामिनी कुसुम बहुगुणा ने पुलिस को लिखित तहरीर में 10 हजार नकद और सोने-चांदी के गहने जिसमें मंगलसूत्र, अंगूठियां, चेन, बालियां और बच्चों के कंगन चोरी होने की जानकारी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।