
लक्ष्मणझूला (उत्तराखंड), 18 जून। आगामी मानसून सीजन और कांवड़ यात्रा को देखते हुए बुधवार को पौड़ी जनपद के थाना लक्ष्मणझूला में एक विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में थाना स्टाफ के साथ-साथ होमगार्ड, पीआरडी जवान और फायर सर्विस कर्मियों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन SDRF की ढालवाला टीम द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान टीम ने आपदा के समय प्रयोग होने वाली जीवन रक्षक तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी। CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), रक्तस्राव रोकने की विधियाँ, विक्टिम को सुरक्षित पर ले जाने की प्रक्रिया, रोप रेस्क्यू, रिवर क्रॉसिंग, स्ट्रेचर बनाना, क्लाइंबिंग और रैपलिंग जैसे स्किल्स का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।
इसके अतिरिक्त फ्लड रेस्क्यू ऑपरेशनों में काम आने वाले उपकरणों की पहचान और हैंडलिंग की भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान होने वाली आपदाओं और कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करना था।
इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल सहित थाना लक्ष्मणझूला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। SDRF टीम का नेतृत्व निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने किया। उनके साथ उप निरीक्षक पंकज खरोला, विजय खरोला, सुमित नेगी, रमेश भट्ट, अनिल सिंह, जितेंद्र और सुरेश मालासी भी मौजूद रहे।