
ऋषिकेश, 18 जून। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने बुधवार को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। दो घंटे के इस निरीक्षण में डीएम ने जहां मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक लिया, वहीं अस्पताल को एक के बाद एक कई सौगातें भी दीं।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल्द ही अस्पताल में एसएनसीयू (SNCU) की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए स्टाफ की त्वरित नियुक्ति को स्वीकृति दी गई है। साथ ही मॉडल टीकाकरण कक्ष का निर्माण जिला चिकित्सालय की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए सुविधाएं, एसी और डिजिटल प्रिंटर भी होंगे। डीएम ने कहा कि
“गढ़वाल के द्वार कहे जाने वाले ऋषिकेश के अस्पताल में हर सुविधा होनी चाहिए, जो जनता को सरकारी अस्पतालों पर भरोसा दिला सके।”
👨⚕️ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रमुख बिंदु:
चंदन लैब की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई, 15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश
लैब 24×7 संचालित रहेगी, भुगतान एसडीएम व एसीएमओ के सत्यापन के बाद
अस्पताल में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और सामान्य मरीजों के लिए अलग-अलग दवा वितरण काउंटर
खराब लिफ्ट और RO सिस्टम पर सख्त नाराजगी, एक सप्ताह में सुधार के निर्देश
40 लाख की ब्लड सेपरेटर मशीन की स्थापना इसी माह
ICU व ऑपरेशन कक्ष की व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय दिशा-निर्देश
👶 बच्चों के लिए राहत:
टीकाकरण कक्ष का विस्तार कर वहां AC और मनोरंजन सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। ICU में अब 40–50 मरीज प्रतिमाह लाभ ले रहे हैं और बड़ी संख्या में मेजर व माइनर ऑपरेशन भी हो रहे हैं।
🔍 निरीक्षण के दौरान मौजूद:
नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऋषिकेश उत्तम सिंह खरोला, तहसीलदार चमन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।