
ऋषिकेश, 21 जून। ऋषिकेश की शांत व तीर्थमय फिजा उस समय अशांत हो गई जब एम्स बैराज रोड पर कुछ युवक बिना कपड़ों के सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाते पाए गए। इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत तत्काल प्रभावी कार्यवाही की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने हुड़दंग मचा रहे युवकों की पहचान जतीन सुरेन्द्र (18) निवासी गाँव डिगल, थाना डिगल, जिला झज्जर, हरियाणा, कमल सिंह बुधसिंह (22) गाँव खरकजटा, थाना लाखन माजरा, जिला रोहतक, हरियाणा, साहिल कृष्ण (21) गाँव करोडा, थाना पुंडरी, जिला कैथल, हरियाणा, शुभम (18) गाँव डिगल, थाना डिगल, जिला झज्जर, हरियाणा, साहिल (21) गाँव बोहल, थाना बवानी खेड़ा, जिला भिवानी, हरियाणा के रूप में कराई है।
क्या है मामला?
कोतवाली ऋषिकेश को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि वाहन संख्या DL9CB1931 के साथ कुछ युवक बैराज रोड पर नग्न अवस्था में एक-दूसरे के साथ झगड़ते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं और क्षेत्र का वातावरण बिगाड़ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट चीता मोबाइल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांचों युवकों को काबू में लिया। घटनास्थल पर खड़ा वाहन सीज़ कर दिया गया और चार युवकों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।
पूछताछ में क्या सामने आया?
पुलिस पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए थे, जहां आपसी बहस के कारण बात बढ़ गई और स्थिति अशोभनीय हो गई। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
> “ऋषिकेश एक धार्मिक व पर्यटन नगरी है, यहाँ इस प्रकार की हरकतें कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं। हम सतर्क हैं और ऐसे तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
— उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट