
देहरादून, 22 जून। क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में रविवार तड़के तक़रीबन 3:10 बजे आशारोड़ी क्षेत्र में एक कार आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्राले से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। दून पुलिस के मुताबिक़ कार संख्या (HR 42 E 2701) सहारनपुर की ओर से देहरादून आते समय आगे चल रहे ट्राला (HR 63 F 5353) में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से कोरोनेशन और दून अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवारों के पहुंचते ही पंचनामा व पोस्ट-मार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज़ रफ़्तार में थी और चालक को सामने धीमे-गति से चल रहे ट्राले का अंदाज़ा नहीं लग पाया।
मृतकों की पहचान
1. अंकुश (26) पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, ज़िला सोनीपत
2. पारस (25) पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, ज़िला सोनीपत
3. अंकित (24) पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, ज़िला जींद
4. नवीन (27) पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक
घायल
विनय (26) पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, ज़िला सोनीपत — दून अस्पताल में उपचाराधीन
पुलिस की कार्रवाई
ट्रोला चालक आफ़ताब पुत्र ज़ुल्फ़िकार (निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, ज़िला सहारनपुर) को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी। पुलिस का प्राथमिक अनुमान तेज़ रफ़्तार और आगे चल रहे भारी वाहन से पर्याप्त दूरी न रखने को बताता है।