न्याय के साथ स्वच्छता का संकल्प! चला विशेष स्वच्छता अभियान, निकाली जनजागरूकता रैली

देहरादून/ऋषिकेश, 22 जून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के निर्देशन में रविवार सुबह देहरादून और ऋषिकेश में तीन घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सुबह 7 बजे से आरंभ हुए इस अभियान में न केवल सफाई की गई, बल्कि जनजागरूकता रैली के ज़रिए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।

देहरादून में निकली भव्य रैली

देहरादून में स्वच्छता जागरूकता रैली की शुरुआत नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश मदन राम द्वारा शपथ दिलाकर किया गया। रैली प्रिंस चौक, तहसील चौक, घंटाघर, पलटन बाजार से होते हुए कोतवाली नगर थाने तक पहुंची। रैली में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी और जीजीआईसी राजपुर रोड की एनसीसी छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगर निगम की टीम के सहयोग से रैली के दौरान रास्तों पर फैला कूड़ा-कचरा एकत्र कर कूड़ा वाहनों में डाला गया। वहीं, व्यापार मंडल संघ द्वारा कई स्थानों पर डस्टबिन भी वितरित किए गए। अभियान में सीमा डुंगराकोटी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरि गिरी उपजिलाधिकारी सदर, डॉ. मनोज शर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, अविनाश खन्ना स्वास्थ्य नगर अधिकारी, मनमोहन कंडवाल बार अध्यक्ष, पंकज मैसून व्यापार मंडल अध्यक्ष आदि शामिल रहे।

🧼 ऋषिकेश में भी चला सफाई का अभियान

इसी क्रम में ऋषिकेश में भी कोर्ट परिसर, बस अड्डा, उप जिला चिकित्सालय और कोतवाली परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सभी प्रतिभागियों ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संकल्प भी लिया।
प्रमुख अधिकारी एवं सहभागिता: अजय डूंगरकोटी, विनोद कुमार बर्मन, भूपेंद्र शाह, नंदिता काला, अभिषेक मिश्र (ज्यूडिशियरी अधिकारी), कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा, उप निरीक्षक नवीन डंगवाल, परिवहन विभाग से नवीन प्रकाश सकलानी, प्रदीप राणा, राजेंद्र सिंह सजवाण अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, शैलेंद्र सेमवाल महासचिव, अधिवक्ता अतुल यादव, अजय ठाकुर, राकेश सिंह, मनोज पंवार, राज कौशिक के अलावा फॉरेस्ट, जल निगम, सहायक श्रम आयुक्त आदि विभागों के सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद