
जोशीमठ, 23 जून | न्यूज़ डेस्क
उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जब पातालगंगा के पास एक बलेनो कार पर अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर गिर पड़े। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की बलेनो कार (HR-22T-5713) में सवार तीन लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक श्री कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मृत महिला की शिनाख्त शिल्पा (36) निवासी हरियाणा के रूप में कराई है।घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृत महिला के शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान:
अंकित पुत्र बजरंग लाल, निवासी फतेहाबाद, हरियाणा, ख्वाहिश (उम्र 10 वर्ष)
पहाड़ी मार्ग पर सतर्कता बरतने की अपील
यह घटना उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून के चलते पहाड़ी दरकने और मलबा गिरने की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करती है। प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है।
राहत दलों की तत्परता से बची दो की जान
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ राहत दलों की तत्परता से दो लोगों की जान बचाई जा सकी, लेकिन एक जीवन को नहीं बचाया जा सका — यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सतर्क रहने की सख्त जरूरत को दर्शाता है।