दुखद: नहर में गिरी कार, नवजात समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हल्द्वानी, 25 जून (न्यूज़ डेस्क): हल्द्वानी की मंडी समिति के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुशीला तिवारी अस्पताल से नवजात शिशु को डिस्चार्ज कराकर घर लौट रहे एक परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीन दिन के बच्चे समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों की पहचान नीतू, कमला देवी, राकेश के रूप में कराई है। मृतकों में तीन दिन का नवजात शिशु भी है। एक नवजात की जिंदगी की शुरुआत के साथ ही उसका अंत और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं।

घटनास्थल पर तुरंत राहत और बचाव अभियान
यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ जब कार (UK06-AX-8728) मंडी समिति गेट के सामने से गुजर रही थी। फायर स्टेशन के पास अचानक कार नहर में समा गई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान एक फायरकर्मी खुद भी नहर के तेज बहाव में बह गया, लेकिन अदम्य साहस दिखाते हुए उसने न सिर्फ कार चालक को

अस्पताल में भर्ती दो घायल
कार में कुल 7 लोग सवार थे। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बचाया, बल्कि खुद भी सुरक्षित बाहर निकला। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मनीषा बिष्ट अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना। वहीं, पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

घर नहीं पहुंच सका नवजात
परिवार आज ही अपने तीन दिन के नवजात को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर उधमसिंह नगर थाना पुलभट्टा के गांव बरा ले जा रहा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद