
👇नीचे देखिए प्रेसवार्ता का लाइव वीडियो
ऋषिकेश, 25 जून। देश में आपातकाल लगाए जाने की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा ने इसे संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 25 जून 1975 को लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय बताया।
ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए निशंक ने कहा, “इंदिरा गांधी ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलते हुए रातों-रात आपातकाल थोप दिया। यह सत्ता की रक्षा के लिए लिया गया तानाशाही फैसला था, न कि राष्ट्रहित में।”
उन्होंने कहा कि 21 महीनों तक लोकतंत्र सेनानियों को बिना दोष के जेलों में डाला गया, विपक्ष का दमन हुआ और प्रेस की स्वतंत्रता को कुचला गया। निशंक ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस की नीयत आज भी तानाशाही जैसी ही है।”
इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर शंभू पासवान, पालिका अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तड़ियाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोज ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट, कविता शाह, संजीव चौहान, दिव्या बेलवाल, बृजेश शर्मा, दिनेश सती, सरदार सतीश सिंह, विकास नेगी आदि मौजूद रहे।
इसी दिन सरस्वती शिशु मंदिर, रेलवे रोड प्रांगण में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भी निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र की रक्षा में सजग रहने का संदेश दिया।