
रायवाला 28 जून। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिद्दरवाला के नवाबवाला में मामूली बात ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन महिलाएं और दो पुरुष दबोचे गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी छिद्दरवाला के नवाबवाला क्षेत्र में पानी की नाली को लेकर हुए विवाद में मारपीट और हुड़दंग मचाने में लिप्त पाए गए।
थाना रायवाला को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नवाबवाला में दो पक्षों के बीच विवाद उग्र हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुट नहीं माने और मारपीट पर उतर आए। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 126/135/135(3)/170 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
उप निरीक्षक आदित्य सैनी ने गिरफ्तार लोगों की पहचान सुखवीर (62 वर्ष) पुत्र कलम सिंह, संदीप असवाल (30 वर्ष) पुत्र कीर्ति असवाल, मीना देवी (36 वर्ष) पत्नी जनेन्द्र सिंह, सरस्वती देवी (36 वर्ष) पत्नी दिनेश सिंह, गीता (35 वर्ष) पत्नी राजपाल असवाल सभी निवासी: नवाबवाला, छिद्दरवाला के रूप में कराई है।