
ऋषिकेश | शनिवार, शाम 4 बजे — तीर्थनगरी ऋषिकेश में उस समय सनसनी फैल गई जब शनिवार शाम को एक 63 वर्षीय बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही SDRF और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
घटना कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत 72 सीढ़ियों के पास की है। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान राजकिशोर गुप्ता (63 वर्ष) निवासी कालेकीढाल, ऋषिकेश के रूप में हुई है। घटना के समय परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे और तलाश अभियान में शामिल रहे।
🌊 SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में जलस्तर सामान्य से काफी अधिक है, जिससे खोज अभियान में परेशानी हो रही है। सभी संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की जा रही है। अभी तक डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
👥 उल्लेखनीय है कि SDRF द्वारा अन्य डूबे हुए लोगों की तलाश भी गंगा के विभिन्न हिस्सों में जारी है। उनके परिजन भी रविवार को लक्ष्मणझूला थाने में पहुंच चुके हैं।
स्थिति पर नजर:
प्रशासन और बचाव दल अलर्ट मोड पर हैं। अभी तक राजकिशोर गुप्ता समेत किसी भी डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है।