
रायवाला/ऋषिकेश | 29 जून: कैंसर पीड़ितों के लिए नि:स्वार्थ सेवा कर रही संस्था गंगा प्रेम हॉस्पिस को आज एक ओर संबल मिला, जब लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने संस्था को राशन सामग्री भेंट की।
संस्थान को मिल्क पाउडर, देसी घी व सरसों का तेल सहित आवश्यक खाद्य सामग्री क्लब की ओर से सौंपा गया, जो कि मरीजों के उपयोग में लाई जाएगी।
क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र एवं अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने बताया कि गंगा प्रेम हॉस्पिस प्रत्येक रविवार को कैंसर पीड़ितों के लिए विशेष शिविर का आयोजन करती है, जहां मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा यह संस्था कैंसर पीड़ितों के अंतिम समय में न केवल इलाज देती है, बल्कि उन्हें एक परिवार जैसा भाव भी देती है। यह मानवता की सच्ची सेवा है।
गंगा प्रेम हॉस्पिस गोहरी माफी, रायवाला में स्थित है और सैकड़ों मरीज यहां लाभान्वित हो रहे हैं। क्लब ने दो माह पूर्व भी इसी प्रकार की सहायता दी थी।
मौके पर महेश किंगर, सचिव विनीत चावला, कमल नारंग, कोषाध्यक्ष शिवम् अग्रवाल, विशाल संगर, नवीन गांधी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।