अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त: देहरादून जिले में चार स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात!

अलर्ट मोड ऑन: अतिवृष्टि पर प्रशासन की मॉक ड्रिल, चार स्थानों पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन!
देहरादून/ऋषिकेश | 30 जून: देहरादून जनपद में सोमवार सुबह भारी बारिश के चलते चार अलग-अलग स्थानों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए। कंट्रोल रूम को सुबह 9 बजे पहली सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित एक्शन लेते हुए IRS सिस्टम (Incident Response System) को सक्रिय कर दिया।
दरअसल, अतिवृष्टि और जलभराव की आपात स्थिति से निपटने के लिए जनपद प्रशासन ने आज एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसने प्रशासनिक तैयारियों की वास्तविक परीक्षा ली। सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जनपद के चार विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

IRS सिस्टम हुआ सक्रिय, DM ने दिए त्वरित निर्देश

जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) को सक्रिय करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में जुट जाने के निर्देश दिए।

🎥 वर्चुअल मॉनिटरिंग से राहत कार्यों पर नजर

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. के. मिश्रा ने कंट्रोल रूम से वर्चुअल रूप में राहत कार्यों की निगरानी की और सभी SDM व रेखीय विभागों के अधिकारियों को मौके पर दिशा-निर्देश जारी किए।

📍 घटनास्थलों से अपडेट: कहां क्या हुआ?

ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट: गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण एक यात्री बह गया। रेस्क्यू टीम ने समय रहते उसे बचा लिया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

केशवपुरी बस्ती, डोईवाला: तीन घरों में पानी घुस गया है। जलभराव की स्थिति बनी हुई है और निकासी कार्य जारी है।

विकासनगर: तेज बहाव में दो लोगों के बहने की सूचना पर पुलिस, SDRF और 108 सेवा को रवाना किया गया। इनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रशासन का दावा: संकट की घड़ी में हर समय तैयार!

इस मॉक ड्रिल ने दिखा दिया कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला आपदा प्रबंधन की यह सक्रियता, भविष्य में संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

📱 www.nationalkhabar11.in | 📢 फ़ॉलो करें: #NH11Live | Twitter | Facebook | YouTube

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद