उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच लंबित मामलों पर तेज़ी से कार्रवाई शुरू, जल्द होगी CM धामी-योगी की बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक, कई अहम मामलों में बनी सहमति
देहरादून। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच अवशेष आस्तियों और दायित्वों के मामलों को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक कर इन मुद्दों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मामलों पर दोनों राज्यों के बीच पूर्व में सहमति बन चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द अमल में लाया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि वे स्वयं इन मामलों को अंतिम रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से शीघ्र मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी की सक्रियता और प्रशासन की तत्परता से दोनों राज्यों के बीच वर्षों से लंबित मामलों में नई गति देखने को मिल रही है। अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री धामी और मुख्यमंत्री योगी की आगामी बैठक पर टिकी हैं, जिससे शेष विवादों का भी समाधान निकलने की उम्मीद है।

अब तक क्या हुआ? जानिए प्रमुख प्रगति बिंदु

✅ वॉटर स्पोर्ट्स को मिली अनुमति: उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में स्थित जलाशयों व नहरों में वाटर स्पोर्ट्स की अनुमति दी जा चुकी है।
✅ विद्युत बिलों का भुगतान: उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने 57.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
✅ मत्स्य निगम का भुगतान: यूपी मत्स्य निगम ने उत्तराखंड मत्स्य पालन विकास अभिकरण को 3.98 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
✅ वन विकास निगम का आंशिक भुगतान: उत्तराखंड वन विकास निगम को कुछ राशि प्रदान की गई है।
✅ परिवहन निगम के बकाया निपटे: उत्तराखंड परिवहन निगम की अवशेष राशि का भुगतान हो चुका है।
✅ आवास परिसंपत्तियों का निस्तारण: आवास विकास परिषद की संपत्तियों को लेकर निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में यह रहे मौजूद

राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. नीरज खेरवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद