एम्स और राजकीय चिकित्सालय में रक्तवीर पार्षद राजेन्द्र बिष्ट को मिली अहम जिम्मेदारी

ऋषिकेश, 2 जुलाई।‌ हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड 38 से पार्षद एवं अग्रणी रक्तदाता राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
राजेन्द्र बिष्ट, जिन्हें क्षेत्र में ‘रक्तवीर’ के नाम से भी जाना जाता है, वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय हैं। उन्होंने समय-समय पर रक्तदान शिविरों और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद की है। उनकी चिकित्सकों और विभिन्न अस्पतालों से बेहतर समन्वय क्षमता को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एम्स ऋषिकेश और राजकीय चिकित्सालय जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर राजेन्द्र बिष्ट की नियुक्ति से स्थानीय मरीजों को अब और अधिक सहज, समन्वित और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।


स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि राजेन्द्र बिष्ट जैसे समर्पित कार्यकर्ता की नियुक्ति से आमजन को सीधे लाभ मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद