
ऋषिकेश, 3 जुलाई | आगामी कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश सन्दीप नेगी के निर्देशन में की गई।
🚧 अभियान का फोकस क्षेत्र
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि नटराज चौक से लेकर श्यामपुर फाटक तक के मुख्य मार्गों पर यह अभियान चलाया गया, जहां सड़क किनारे ठेले, दुकानों के बाहर फैलाया गया सामान, नारियल पानी व गन्ने के जूस की गाड़ियाँ, तथा सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों को हटाया गया।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ
✅ 25 चालान पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए गए, जिनसे ₹12,500 का जुर्माना वसूला गया।
✅ 32 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण को हटाया गया।
👉 पुलिस एवं नगर निगम की टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में समय-समय पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क मार्गों पर अतिक्रमण से बचें एवं प्रशासन का सहयोग करें।