
देहरादून, 5 जुलाई | मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून प्रशासन का कड़ा प्रहार – जनहित में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई। देहरादून ज़िले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए राशन और आयुष्मान कार्डों पर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जनकल्याण की योजनाओं में सेंध लगाने वाले माफियाओं की गर्दन मरोड़ते हुए जिला प्रशासन ने 3323 राशन कार्ड और 9428 आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिए हैं। साथ ही संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर और राजपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है।
🔍 जांच में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए:
136676 निष्क्रिय राशन कार्डों से 9428 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
3323 राशन कार्ड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए पाए गए।
9428 आयुष्मान कार्ड अब तक निरस्त किए जा चुके हैं।
IPC की धारा 336(2), 336(3), और 318(4) के तहत मुकदमे दर्ज।
📊 अब तक की स्थिति:
विवरण संख्या
कुल राशन कार्ड (जनपद में) 3,87,954
सत्यापित राशन कार्ड 75,576
निरस्त राशन कार्ड 3,323
निष्क्रिय राशन कार्ड 1,36,676
इनसे बने आयुष्मान कार्ड 9,428
निरस्त आयुष्मान कार्ड 9,428
🔥 प्रशासन का सख्त संदेश:
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि “जनहित योजनाओं से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गलत दस्तावेज़ों से कार्ड बनवाने वाले गिरोहों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
जिला पूर्ति अधिकारी और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
🛑 राज्य में पहली बार इतनी व्यापक कार्रवाई:
राज्य के इतिहास में यह पहली बार है जब राशन व आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़े पर इतने बड़े पैमाने पर FIR दर्ज की गई है। यह कदम आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है।
📢 जनता से अपील:
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच कराएं और किसी भी गलत गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
जिला प्रशासन”जनता के अधिकारों की रक्षा में प्रशासन संकल्पित है।”