अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में हालात का लिया जायज़ा : सीएम धामी बोले- जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता!

देहरादून, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।
मुख्यमंत्री ने किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने स्पष्ट कहा, “जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई और जलभराव वाले क्षेत्रों में प्रभावी ड्रेनेज व्यवस्था के लिए भी सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

चेतावनी बोर्ड और सतर्कता अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और स्थानीय पुलिस व संबंधित विभागों को “अलर्ट मोड” पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो और रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम रखा जाए।

“मुख्यमंत्री धामी का यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सक्रिय राहत और पुनर्व्यवस्था की पहल के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय जनता को इससे उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद