
ऋषिकेश, 31 जुलाई। नंदिनी फाउंडेशन, ऋषिकेश की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), को मरीजों की सुविधाओं के लिए 10 व्हीलचेयर और 10 स्ट्रेचर (ट्रॉली) भेंट की गई।
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में नगर के प्रख्यात समाजसेवी एवं नंदिनी फाउंडेशन के प्रमुख हर्षवर्धन शर्मा ने अपनी टीम के साथ एम्स प्रशासन को यह संसाधन सौंपे।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सहायता अत्यंत उपयोगी साबित होगी। उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा व बिहार जैसे राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, जिससे संसाधनों पर दबाव बढ़ता है।
फाउंडेशन द्वारा दी गई व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का उपयोग एंबुलेंस, इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर और ओपीडी में मरीजों के परिवहन में किया जाएगा। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए नंदिनी फाउंडेशन का आभार भी जताया।
मौके पर प्रो. जया चतुर्वेदी (डीन, एकेडमिक, एम्स), प्रो. बी. सत्यश्री (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. रवि कालरा (डीएमएस), डॉ. पुनीत धमीजा, डॉ. श्रीलॉय मोहंती (एपीआरओ), महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा (श्रीभरत मंदिर), वरुण शर्मा, राजेंद्र सिंह बिष्ट (पार्षद), रंजन अंथवाल, अशोक रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
,”संस्था द्वारा किया गया यह योगदान न सिर्फ मरीजों की सुविधा को बेहतर बनाएगा, बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।”,