
देहरादून, 3 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर दून पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों और घरेलू नौकरों के सत्यापन को लेकर सहसपुर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया। नियमों की अवहेलना करने वाले 11 मकान मालिकों पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
रविवार को सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशहालपुर लांघा रोड पर इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जांच-पड़ताल की गई। वहीं, क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे 11 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 अन्य लोगों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 2500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों और बाहरी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अभियान की प्रमुख बिंदु:
✅ बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और मजदूरों का सत्यापन
✅ 11 मकान मालिकों पर सत्यापन न कराने के चलते जुर्माना
✅ 11 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ
✅ 10 लोगों पर मौके पर चालानी कार्रवाई
✍️दून पुलिस आपके सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
📞 किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।