
ऋषिकेश, 4 अगस्त। पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन को निकले 24 स्कूली बच्चे जंगल में रास्ता भटक गए। बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे एक ग्रुप में नीलकंठ दर्शन के लिए गए थे, लेकिन वापसी के दौरान रास्ता भटककर घने जंगल में चले गए।
बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर वन विभाग, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
रातभर चला तलाशी अभियान
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि टीमों ने टॉर्च, ड्रोन और आधुनिक उपकरणों की मदद से गहन जंगल में खोजबीन की। घंटों की मेहनत के बाद सभी 24 बच्चों को सही सलामत ढूंढ लिया गया और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
प्रशासन ने की अपील — अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों और स्कूलों से अपील की है कि वह ऐसे भ्रमणों में पर्याप्त मार्गदर्शक और सुरक्षा इंतज़ाम के साथ ही बच्चों को भेजें।