
ऋषिकेश, 5 अगस्त। मंगलवार दोपहर करीब 12:15 बजे त्रिवेणी घाट क्षेत्र में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब जल पुलिस और आपदा राहत दल ने समय रहते गंगा नदी में डूब रहे एक किशोर को सकुशल बाहर निकाल लिया। किशोर की पहचान नैतिक रावत पुत्र पूरण सिंह रावत (उम्र 14 वर्ष), निवासी पानी की टंकी के पास, ढालवाला मुनि की रेती, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है, जो कक्षा 9वीं का छात्र है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ चुका है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बिनेश कुमार के नेतृत्व में जल पुलिस और आपदा राहत दल की टीम लगातार गंगा के किनारे लोगों को सतर्क कर रही थी।
इसी दौरान अचानक घाट पर चीख-पुकार मच गई, जब देखा गया कि एक किशोर गंगा की तेज धारा में बहता चला जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जल पुलिसकर्मी चैतन्य कुमार, हरीश गुसाईं व विनोद सेमवाल तथा आपदा राहत दल के धनवीर नेगी, योगेंद्र सिंह, अनिल चौधरी व प्रवीण भारती ने बिना समय गंवाए नदी में छलांग लगा दी।
करीब 150 मीटर दूर तक बह चुके नैतिक रावत को टीम ने अथक प्रयासों के बाद बाहर निकाला। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, और उसकी हालत अब पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
चौकी प्रभारी बिनेश कुमार ने बताया कि गंगा के किनारे रहने वालों और घाट पर आने वाले लोगों को लगातार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर फिलहाल सामान्य से काफी ऊपर है, और खतरा अभी भी बना हुआ है।