
रानीपोखरी, 5 अगस्त। देहरादून की रानीपोखरी क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद जानबूझकर वाहन चढ़ाकर लोगों की हत्या का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त आई-10 कार (UK07BA0046) को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब चौथे फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक 27 जुलाई को वादी राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी डाण्डी, रानीपोखरी ने थाना पहुंचकर शिकायत दी कि कुछ व्यक्तियों ने पहले तो गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी और फिर तेज रफ्तार में अपनी कार को चलाकर वहां खड़े 30-35 लोगों पर चढ़ाने की कोशिश की।
इस हमले में वादी की पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।इस आधार पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा संख्या 60/2025, धारा 109/115(2)/117(2)/351(2)/351(3)/352 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया।
तेजी से की गई कार्रवाई
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद 04 अगस्त 2025 को सूर्यधार रोड के पास चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान नवीन कुमार पुत्र स्व. गुरु प्रसाद, निवासी डाण्डी, बड़कोट, रानीपोखरी, सौरभ तिवाड़ी पुत्र हरीश तिवाड़ी, निवासी फलसुवा बड़कोट, रानीपोखरी, पंकज पुत्र स्व. गुरु प्रसाद, निवासी कौडसी भोगपुर, रानीपोखरी के रूप में कराई है। बताया कि एक अन्य आरोपी सत्तम (निवासी अज्ञात) अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। उपनिरीक्षक विक्रम नेगी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार संख्या: UK07BA0046 को बरामद कर लिया गया है।