
👇नीचे देखिए लाइव वीडियो
ऋषिकेश 11 अगस्त। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के 13 मंजिल के पास लगी भीषण आग ने अफरातफरी मचा दी।
लक्ष्मणझूला बाजार क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग के किनारे कतार में एक दर्जन से अधिक पूजा सामग्री बेचने की अस्थाई दुकान है। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के करीब 4 बजे इन अस्थायी दुकानों में अचानक आग लग गई। लपटों ने देखते ही देखते चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान तक उठती लपटें और धुएं का गुबार पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना गया।
घटना के समय कई लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की चपेट में आने से एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुरुआती तौर पर चार दुकानें पूरी तरह जल गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। थाना प्रभारी संतोष पेंथवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग देने की घटना सोमवार तड़के की है, उसे वक्त सभी अस्थाई दुकानें बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
इनकी जली दुकानों
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने बताया कि सोमवार तड़के हुई आग की घटना में रिंकू वर्मा, राम सिंह, सोनू वर्मा, नवीन कुमार, सुरेश भंडारी की अस्थाई दुकानें जलकर खाक हुई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बादआग काबू में किया।