
ऋषिकेश | कोतवाली क्षेत्र में 15 अगस्त की शाम करीब 6:15 बजे स्वतंत्रता दिवस के उल्लास के बीच ऋषिकेश में एक दुखद हादसा हो गया। काम से घर लौट रहे चंद्रेश्वरनगर गली नंबर 22 निवासी पति-पत्नी — पिंटू (26 वर्ष) और लक्ष्मी (25 वर्ष) — मायाकुंड के पास चंद्रभागा नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उफनते पानी के तेज बहाव में आकर बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रात तक सर्च ऑपरेशन जारी था, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि रेस्क्यू टीमों का रातभर सर्च जारी रहेगा और सुबह होते ही अभियान को तेज किया जाएगा।