
देहरादून। मॉल ऑफ देहरादून की छत पर रैली कार और बाइक से स्टंटबाज़ी का खेल चल रहा था। तेज़ आवाज़, धुआं और बर्नआउट ने माहौल बिगाड़ दिया। लेकिन मज़ा ज्यादा देर तक नहीं चला… पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टंट में शामिल मोटरसाइकिल और कार को जब्त कर लिया।
सूचना पर चौकी प्रभारी जोगीवाला अपनी टीम और चीता कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो बाइक सवार जोर-जोर से एक्सीलेटर मारते हुए धुंआ निकालकर शोरगुल कर रहे थे और फिर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में आयोजकों के 10 चालान धारा 81 पुलिस एक्ट में और मॉल प्रबंधन के 05 चालान धारा 83 पुलिस एक्ट में किए। पुलिस ने मॉल प्रबंधन को चेतावनी दी कि बिना अनुमति इस प्रकार के आयोजन दोबारा न किए जाएं अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
मौके का फायदा उठाकर बर्नआउट
पुलिस जांच में सामने आया कि आयोजन “इन ड्राइव मोटर” नामक समूह द्वारा किया गया था। उनका आमा कैफ़े में लंच का कार्यक्रम था और पार्किंग की अनुमति केवल छत पार्किंग तक दी गई थी। लेकिन, कुछ शरारती तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर बर्नआउट (Burnout) किया, जिससे ध्वनि प्रदूषण और जन असुविधा हुई।