
डोईवाला (भारत गुप्ता)। प्रेमनगर बाजार से कुडकावाला–बुल्लावाला जाने वाले मुख्य मार्ग पर खड़ा एक सूखा पेड़ राहगीरों और वाहन चालकों के लिए संभावित खतरा बन गया है। इस मार्ग से रोज़ाना हज़ारों लोग और वाहन गुजरते हैं। खासतौर पर, इसी रास्ते पर कई स्कूल होने से सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन जोखिम भरे हालात में यात्रा करते हैं। अब सवाल यही है कि क्या प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा या फिर किसी अनहोनी का इंतज़ार करेगा?
अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पेड़ कभी भी गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का डर साफ झलकता है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो कोई भी अनहोनी घट सकती है।
वार्ड सभासद सुनीता सैनी ने बताया कि सड़क किनारे खड़े विशालकाय सूखे पेड़ की वजह से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। निगम को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पेड़ नहीं हटाया गया तो किसी भी दिन गंभीर हादसा हो सकता है।
विभाग की सफाई
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति और वन दरोगा पूरन सिंह रावत ने बताया कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। पेड़ को काटने के लिए नगर निगम को लिखित सूचना भेज दी गई है। लोगों की सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता है।
बारिश थमने का इंतजार ?
वन निगम दरोगा संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के मौसम में पेड़ काटना जोखिम भरा हो सकता है। जैसे ही बारिश थमेगी, पेड़ को सुरक्षित तरीके से हटाने की कार्रवाई की जाएगी