
देहरादून 19 अगस्त। गढ़वाल और कुमांऊ को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के निर्माण को लेकर बड़ी राहत की खबर आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पुल निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। शासन की ओर से मंगलवार को प्रमुख अभियंता लोनिवि को इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार, कौडियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग के किमी 1 पर गंगा नदी पर प्रस्तावित यह पुल लगभग 150 मीटर लंबा होगा। इसके निर्माण पर कुल 57 करोड़ 5 लाख 25 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति पहले ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है।
इस स्वीकृति के साथ अब पुल निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं और कार्य शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है। लंबे समय से स्थानीय जनता इस पुल की मांग कर रही थी। पुल बनने से गढ़वाल और कुमांऊ के बीच सड़क संपर्क और मजबूत हो जाएगा।
क्या कहते हैं मुख्यमंत्री
“सिंगटाली पुल का निर्माण लंबे समय से लोगों की मांग रही है। हमने इसकी स्वीकृति देकर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया है। अब तय समय में तेजी से कार्य प्रारंभ कर पुल का निर्माण पूरा कराया जाएगा।”
गंगा नदी, कौडियाला–व्यासघाट मोटर मार्ग
पुल निर्माण से गढ़वाल और कुमांऊ के बीच सड़क संपर्क होगा और मजबूत, जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी!