एलयूसीसी घोटाले पर कांग्रेस का बड़ा हमला! जांच के नाम पर गुमराह कर रही भाजपा

डोईवाला। एलयूसीसी (चिटफंड) घोटाले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा घोटालेबाजों को सत्ता का संरक्षण दे रही है और जांच के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।
उल्लेखनीय है कि तहसील प्रांगण में पिछले 70 दिनों से पीड़ित धरने पर बैठे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया और ऐलान किया कि यह लड़ाई अब प्रदेशभर में और तेज होगी।

कांग्रेस का आरोप: “भाजपा सिर्फ बचाव में”

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न्याय दिलाने की बजाय घोटालेबाजों को बचा रही है। जांच के नाम पर जनता को बरगलाया जा रहा है, जबकि पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कांग्रेस इस भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी।”
नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह नेगी ने कहा कि 70 दिन से धरने पर बैठे पीड़ित भाजपा की संवेदनहीनता और ढुलमुल रवैये का सबूत हैं। भाजपा सिर्फ भाषणों और वादों तक सीमित है, जबकि हकीकत में घोटालेबाजों की ढाल बनी हुई है।”

मौके पर यह रहे मौजूद

जितेंद्र कुमार, देवराज सावन, राहुल सैनी, मुकेश प्रसाद, स्वतंत्र बिष्ट, आरिफ अली, अमित सैनी, शार्दुल नेगी, मनोज पाल, सावन राठौर, राहुल आर्य, आदित्य जोहर, महिपाल रावत, रईस अहमद, शुभम कांबोज, आशिक अली, सतनाम सिंह, हर्षित उनियाल, सोहेब, तिश्वर, सोहैल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद