
ऋषिकेश, 20 अगस्त| रात 8:30 बजे
ऋषिकेश में खांड गांव फ्लाईओवर, सोमेश्वर नगर के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात महिला अचानक बाड़मेर ट्रेन की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
महिला का विवरण:
पहनावा: गुलाबी रंग का सूट–सलवार
उम्र: लगभग 30–35 वर्ष
चोटें: गंभीर गुम चोटें व बाएं पैर में घुटने के ऊपर से फ्रैक्चर
ट्रेन चालक संजय वर्मन ने भीरभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना देते हुए बताया कि महिला अचानक इंजन के सामने आ गई थी, जिस कारण उसे साइड से टक्कर लगी।
⏩ ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि महिला को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल, ऋषिकेश ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अपील:
महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई उक्त महिला को पहचानता हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।