
विशेष ट्रेनों का संचालन, 30 अगस्त को जम्मू से होगी रवाना
नई दिल्ली/जम्मू, 30 अगस्त। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों में यात्रियों की जरूरत के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्री समय से पहले स्टेशन पहुंचें, क्योंकि प्रस्थान का समय परिवर्तित भी हो सकता है।
➡️पहली विशेष ट्रेन : जम्मू से दादनगर (Mhow) तक
मार्ग : जम्मू – लुधियाना – नई दिल्ली – ग्वालियर – भोपाल – दादनगर (Mhow)
कोच संरचना : 2 कोच द्वितीय एसी, 1 कोच प्रथम एसी, 4 कोच तृतीय एसी, 2 कोच तृतीय एसी इकोनॉमी, 6 कोच स्लीपर 4 कोच सामान्य श्रेणी।
निर्धारित प्रस्थान समय : 30 अगस्त, दोपहर 3:00 बजे (15:00 घंटे), जम्मू स्टेशन से।
➡️दूसरी विशेष ट्रेन : जम्मू से छपरा तक
मार्ग : जम्मू – लुधियाना – मुरादाबाद – गोंडा – बस्ती – छपरा
कोच संरचना :1 कोच द्वितीय एसी,10 कोच तृतीय एसी इकोनॉमी, 5 कोच स्लीपर, 4 कोच सामान्य श्रेणी
निर्धारित प्रस्थान समय : 30 अगस्त, शाम 5:00 बजे (17:00 घंटे), जम्मू स्टेशन से।
रेलवे का संदेश
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि दोनों विशेष ट्रेनों के प्रस्थान समय अनुमानित हैं और परिस्थितियों के अनुसार बदलाव संभव है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट अथवा स्टेशन सूचना केंद्र से संपर्क करें।