कांग्रेस संगठन सृजन अभियान : केंद्रीय पर्यवेक्षक ने घंटो टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

ऋषिकेश। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने गहन समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप उत्तराखंड के देहरादून जिले में 15 दिन के प्रवास पर हैं। संगठन की मजबूती के लिए वे लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और नए जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं की रायशुमारी कर रहे हैं।
संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार भागीदारी की।
इस मौके पर प्रदेश ऑब्जर्वर विधायक फुरकान अहमद, संजय जैन, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, विधानसभा प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, महंत विनय सारस्वत, महिला जिलाध्यक्ष अंशु त्यागी, मदन मोहन शर्मा, चंदन पवार, अरविंद जैन, राकेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, मनीष शर्मा, दीपक जाटव, महेश सूद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अब जनता का नारा : बीएम संदीप
पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कहा कि आज देश का हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध से त्रस्त है। आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए वोट चोरी कर रही है और जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है। उन्होंने कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा आज आम जनता का नारा बन गया है।

नगर अध्यक्ष ने जताई बदलाव की जरूरत
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने कहा कि उनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और अब संगठन को नई सोच व ऊर्जा देने के लिए किसी नए कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। कहा कि समय-समय पर बदलाव संगठन के हित में जरूरी होता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद