स्वागत कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी ने लिया संकल्प
ऋषिकेश। कांग्रेस महानगर की नई कार्यकारिणी का महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां और एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। इस दौरान नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने और जन जन तक नीति पहुंचाने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को ऋषिकेश में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान, गुरूविंदर सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, राधा रमोला, संगठन महासचिव रजनीश सेठी, दीपक जाटव, महासचिव शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार व किशोर गौड़, प्रवक्ता देवेन्द्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष विकास खुराना, सचिव चेतन चौहान, सिंहराज पोसवाल एडवोकेट, आलोक चावला, जगजीत सिंह, वीर बहादुर राजभर, ऋषि सिंगल, मिन्हाल हाशिम व मंतोष पासवान, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप चन्द्रा, बृजभूषण बहुगुणा, सुभाष जखमोला, कृष्णा राजभर, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री विमला रावत, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, चंदन पंवार, लल्लन राजभर, प्रदीप जैन, विजयपाल रावत, विक्रम भंडारी, मधु जोशी, गौरव राणा, इमरान सैफी, हरिराम वर्मा, मधु मिश्रा, राजेंद्र कोठारी, हरि नेगी, सरोजनी थपलियाल, उमा ओबराय, हरिराम वर्मा, सावित्री, रेनू नेगी, मुकेश जाटव, मनीष जाटव आदि मौजूद रहे।