श्यामपुर। शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिहरी विस्थापित कॉलोनी मे स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 10 एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान व विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान के द्वारा छात्र-छात्राओं की माताओं को चेक वितरण किए गए, जिसमें हाई स्कूल के 29 छात्र -छात्राएं व इंटरमीडिएट के 8 छात्र छात्राएं रहे।
कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उपप्रधानाचार्य अक्षत चौहान, संजीव चौहान शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।