मुझे कोख में न मारो भजन सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें हुई नम
ऋषिकेश, 30 मार्च। श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति के नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र महोत्सव गुरुवार को हरियाली विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मंदिर में प्रतिदिन नवरात्र में माता की चौकीयाँ सजती रही माता रानी की भेंटे की धूम रही।
श्री दुर्गा अष्टमी को भगवती जागरण मंदिर परिसर में आहूत किया गया, जिसमें मंदिर समिति महामंत्री और भजन गायक पंडित ज्योति शर्मा ने श्रृंखलाबद्ध माता के भजन प्रस्तुत किए। मात अंग चोला साजे रे…, किसने सजाया तेरा भवन…, कुल सृष्टि की मालिक हो तुम…, तुम भीख ना दोगी तो मैं शोर मचा दूंगा…, मेरा सुखी रहे परिवार माता कृपा करो…, उनके द्वारा प्रस्तुत कन्या भ्रूण हत्या पर भजन मुझे कोख में ना मारो को सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठी माता की भेटों पर श्रद्धालु जन झूमते रहे… इस दौरान उन्होंने समाज से कन्याओं को बचाने की मार्मिक अपील की
भगवती जागरण के पश्चात पवित्र हरियाली का देश व समाज की उन्नति संपन्नता की कामना के साथ त्रिवेणी घाट पर विसर्जन किया गया…
धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा प्रदीप कोहली अनिल मेहरा केवल कृष्ण लाम्बा संतोष शर्मा पंकज जुनेजा मुकेश शर्मा सुभाष कोहली प्रवीण गुरेजा चंद्र प्रकाश भाटिया गुलशन गाबा अमृतलाल नागपाल पंकज चावला दीपक शर्मा अनिल विरमानी राजीव साहनी मोनिका खट्टर नीतू जुनेजा सहित नगर क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे
चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन हरियाली विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु
