Rafting guide and operator accused of culpable homicide
ऋषिकेश, 8 अप्रैल। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने राफ्टिंग गाईड समेत राफ्टिंग संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि राफ्टिंग गाईड की लापरवाही के चलते एक दिन पहले 7 अप्रैल को राजस्थान का एक पर्यटक राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबा, जिसका दूसरे दिन शनिवार को भी कुछ पता नहीं चल सका है।
शुक्रवार को मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत गंगा में राफ्ट पलटने से उसमें सवार राजस्थान निवासी हरीश मीणा पुत्र रतन लाल मीणा गहरे पानी में लापता हो गया था। मामले में शनिवार को गंगा में डूबे हरीश के साथी विकास कुमार मीणा ने मुनिकीरेती थाने में लिखित शिकायत की है। बताया कि बीते शुक्रवार को जयपुर, राजस्थान से दोस्तों के साथ मुनिकीरेती घूमने आए थे। हिमालयन टाइगर्स एडवेंचर राफ्टिंग बुक की गई। आरोप लगाया कि राफ्टिंग संचालक ने उनसे पूरे पैसे वसूले लेकिन सुरक्षा के मानक नहीं अपनाए। एक गाईड के भरोसे राफ्ट गंगा में उतार दी। बताया कि राफ्टिंग के दौरान सभी को बिना कोई जानकारी दिए ओशो आश्रम के पास सभी लोगो को राफ्ट से पानी में उतार दिया। तभी पीछे से आ रहे एक अन्य राफ्ट वाले ने लापरवाही से राफ्ट उनके साथी हरीश कुमार मीणा के ऊपर से निकाल दी। अप्रत्याशित घटना से उनका साथी हरीश गंगा में डूब गया।
विकास ने आरोप लगाया कि हिमालयन टाईगर एडवेंचर के गाईड ने गंगा में डूब रहे उनके साथी को बचाने का प्रयास नहीं किया। ना ही बचाव के लिए जल पुलिस और किसी अन्य को बुलाया। यही नहीं पीछे से आनी वाली राफ्ट को रुकने का इशारा भी नहीं किया। इसी बीच हरीश गहरे पानी में लापता हो गया।
आरोप लगाया कि राफ्ट संचालक ने राफ्ट चालक नहीं भेजा पर्यटकों को महज एक गाइड के भरोसे गंगा में उतार दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर राफ्टिंग गाइड दीनानंद भारद्वाज और राफ्टिंग संचालक के खिलाफ धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।