बाईपास मार्ग पर हादसा एक की मौत तीन पर्यटक घायल
ऋषिकेश,16 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश के हरिद्वार बाईपास मार्ग पर हुए अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृत देर रात ऋषिकेश से श्यामपुर की ओर जा रहा था जबकि घायल पर्यटक नोएडा से ऋषिकेश सैर सपाटे के लिए आ रहे थे।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे बाइक से एक व्यक्ति ऋषिकेश से श्यामपुर की ओर जा रहा था इसी बीच एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक अन्य लोडर से जा टकराया। हादसे में घायल बाइक सवार को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान भरत सिंह राणा 45 पुत्र मोहर सिंह राणा निवासी गवाणा, मल्ला, तहसील घनसाली टिहरी गढ़वाल, हाल निवास बैटरी फार्म खदरी, श्यामपुर के रूप में कराई है। बताया कि मृतक दुबई होटल में काम करता था, जो छुट्टी पर घर आया हुआ था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है।
वहीं, रविवार सुबह बाईपास मार्ग पर एआरटीओ के समीप दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। एक कार में सवार प्रिंस 24 पुत्र इंद्रपाल, डोली 30 पुत्री सुभाष चंद्र और 5 वर्षीय जसमीत पुत्र प्रिंस निवासी हनुमान विहार ई-5 नोएडा, उत्तर प्रदेश घायल हो गए, जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 ने ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।