सेमीनार में सुरंगों के डिजाइन, निर्माण क्षेत्र से जुड़े देश विदेश से विशेषज्ञ जुटेंगे
देहरादून, 18 अप्रैल। उत्तराखंड सरकार एवं इंटरनेशनल टनलिंग एवं अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन की ओर से राज्य में सड़क, रेल परियोजना में सुरंगों के डिजाइन, निर्माण एवं संचालन के क्षेत्र में नई तकनीकी के लिए बुधवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया जाएगा। सेमीनार का उद्घाटन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से मिली है। अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय सड़क कांफ्रेंस (आईआरसी) और वर्ड रोड एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमीनार 19 और 20 अप्रैल को मसूरी रोड, देहरादून में डीआईटी यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। समापन के बाद 21 अप्रैल को प्रतिभागियों के लिए तकनीकी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नागरिक उड्डयन जनरल डा. विजय कुमार सिंह, पीवीएसएमएवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त), मंत्री, लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सतपाल महाराज मौजूद रहेंगे।
सेमीनार में विभिन्न विषयों पर सामानान्तर सत्रों में महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र होंगे, जिसके अंतर्गत सड़क सुरंगों के लिए वैचारिक योजना एवं डिजाइन, वेन्टिलेशन एवं अग्नि सुरक्षा, सुरंग निर्माण में नवीनतम विकास, सतत सड़क सुरंग संचालन, जियोटैक्निकल एवं जियोफिजिकल जांच, सुरंग सुरक्षा के मुद्दे, अनुबन्ध सम्बन्धी मुद्दे, जोखिम प्रबंधन, रेल/सड़क सुरंग परियोजनाओं पर केस स्टडी इत्यादि पर परिचर्चा की जाएगी। सेमिनार से देश-विदेश में सुरंगों के निर्माण को नई दिशा मिलेगी तथा सभी देशों को सुरंग निर्माण के नवीनतम सिद्धान्त एवं तकनीक की जानकारी भी मिल सकेगी। जो मितव्ययी, सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल सुरंग निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।