केदारनाथ,25 अप्रैल। विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। सुबह ठीक 6 बजकर 20 मिनट पर मंदिर का मुख्य द्वार खोलते हुए केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्य पुजारी शिवलिंग ने मंदिर में प्रवेश किया। आचार्य वेदपाठियों के मंत्रोच्चारण के बीच कपाट खुलने की प्रक्रिया संपन्न की गई।
इस दौरान केदारनाथ रावल ने मंदिर के मुख्यद्वार से बाबा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के महत्व, परंपरा और 6 महीने केदारनाथ धाम की पूजा अर्चना के महत्व की जानकारी दी। कपाट खुलने के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के अवसर पर आसमान में बादल लगे थे। धाम में कड़ाके की ठंड है। कपाट खुलने के मौके पर करीब 10 हजार तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।