Foreign guests were overwhelmed by the welcome here! Choliya dances hard with the dance troupe
देहरादून, 23 मई। देवभूमि उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 24 और 25 मई को होने वाली जी-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमान मंगलवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां विदेशी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर और रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर विदेशी मेहमान खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स उत्तराखंड के गीत-संगीत पर लोककलाकारों के साथ जमकर थिरके।
खास बात यह रही कि स्वागत सत्कार से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। एयरपोर्ट पर मेहमाननवाजी के बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया।