दुखद हादसा: ट्रेन से टकराकर युवक की मौत! मृतक आईडीपीएल में परिवार के साथ रह रहा था
ऋषिकेश, 6 जुलाई। कोतवाली अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक आईडीपीएल कॉलोनी, वीरभद्र में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। उसका हरिद्वार में प्राइवेट जॉब करना बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार देर रात आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत दुर्गा मंदिर मालवीय नगर रेलवे ट्रैक पर हुआ है। जहां आईडीपीएल कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र बिष्ट (35) निवासी आईडीपीएल कॉलोनी, वीरभद्र कॉलोनी रूप में कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि बुधवार रात युवक कॉलोनी स्थित आवास से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था, जहां वह अचानक ट्रेन टकरा गया। सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
दुखद हादसा: ट्रेन से टकराकर युवक की मौत! मृतक आईडीपीएल में परिवार के साथ रह रहा था
