मुनिकीरेती। श्रवण मास की कावड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नीलकंठ मेला क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर और अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र दत्त डोभाल के निर्देशन में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, क्विक रिस्पांस टीम और जल पुलिस टीम की मदद से आस्था पथ, जानकी सेतु, कैलाश गेट और चंद्रभागा पार्किंग समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जहां कावड़ियों की आमद रहती है सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने संदिग्ध नजर आने वाले लोगों के बैग आदि सामानों की तलाशी ली। पार्किंग स्थल में खड़े कांवड़ वाहनों की तलाशी ली गई।
टीम का नेतृत्व कर रहे मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।