डोईवाला/विकासनगर। डोईवाला पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त एक युवक मय कार गिरफ्तार किया है। वही विकास नगर पुलिस ने एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी एक युवक को पकड़ा है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक लालतप्पड़ चौकी के समीप चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें से देशी शराब के 440 पव्वे बरामद हुए जो अवैध तरीके से बिक्री के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से शराब तस्करी में लिप्त अमित कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी 8/7 दुधला मंडी थाना पडाव जिला अम्बाला, हरियाणा हाल निवासी लेवर कॉलोनी आईडीपीएल, ऋषिकेश, देहरादून को गिरफ्तार किया है। साथी तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी लालतप्पड़ नवीन डंगवाल ने बताया कि संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, कोतवाली विकासनगर पुलिस ने स्थानीय एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में यूपी के एक युवक को पकड़ा है। मामले में नाबालिग के परिजनों ने 18 मार्च 2023 को कोतवाली में नाबालिग को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।
छानबीन में जुटी पुलिस ने यूपी के अमरोहा में दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचानन चेतन पुत्र हेतराम निवासी मुकर्रमपुर अमरोहा देहात जिला ज्योतिफुलेनगर, यूपी के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363/376 और धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसे न्यायालय पेश किया जाएगा।