ऋषिकेश, 15 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध रूप से लाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक तस्कर को मय वाहन गिरफ्तार किया है। संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आबकारी विभाग के मुताबिक शनिवार को सूचना मिली कि रानीपोखरी क्षेत्र की ओर से आ रही एक कार में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। शराब तस्कर की धरपकड़ के लिए विभागीय टीम ने नटराज चौक पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक कार को रुकने का इशारा करने पर चालक सकपका गया। तलाशी लेने पर कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। मौके से शराब तस्करी में लिप्त कार चालक को धर दबोचा। उसकी पहचान संजय कुमार निवासी कनखल, जिला हरिद्वार के रूप में कराई है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि धारा60/72आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है।
टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना, प्रदीप, दयाल शामिल रहे।
यहां प्रतिबंधित क्षेत्र में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा! तस्कर गिरफ्तार कार सीज
