देहरादून। रविवार से आईडीपीएल कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकने का आश्वासन मिला है। मामले में आईडीपीएल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट से मुलाकात की।
शनिवार को ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में आईडीपीएल का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेद्रप्रसाद भट्ट से मुलाकात कर आईडीपीएल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकवाने की गुहार लगाई। आईडी पर आवास संघर्ष समिति के सचिव सुनील कुटलैहड़िया ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर इस बाबत चर्चा की। बकौल कुटलैहड़िया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सीएम ने आईडीपीएल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोकने का आश्वासन दिया है। मौके पर हेमन्त अरोड़ा, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।