यह भी पढ़िए… बलजीत फार्म श्यामपुर निर्माणाधीन मकान में मिली अवैध शराब
रायवाला। रायवाला पुलिस ने क्षेत्र में चल रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। एक लोडर से 98 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है, जिसे देहरादून से श्यामपुर एक शख्स को सप्लाई करना था। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार की रात देहरादून से श्यामपुर की ओर आ रहे एक लोडर संख्या UK07CB 3032 पर शक होने पर खैरी खुर्द क्षेत्र में राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने रुकवाया। तलाशी लेने पर लोडर अंग्रेजी शराब की पेटियों से लदा मिला। पुलिस ने मौके से लोडर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान प्रवीन कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम बिहोली, पोस्ट बीड़ मथाना, थाना पीपली, जिला कुरूक्षेत्र, हरियाणा, हाल निवास बहेलिया बस्ती, निरंजनपुर सब्जी मण्डी, पटेलनगर, देहरादून के रूप में कराई है।
सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार मेहरा ने बताया कि आरोपी के के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
निर्माणाधीन मकान से मिली अवैध शराब
रायवाला। लोडर चालक प्रवीन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शराब की खेप एफएल-2 गोदाम आईटीपार्क देहरादून से रायवाला शॉप पर लाना था। रायवाला शॉप पर माल की खपत न होने के कारण यह माल श्यामपुर में धनपाल के यहां पर ले जाना बताया। चालक से शराब से संबंधित कागजात तलब करने पर वह टालमटोल करने लगा। लिहाजा पुलिस ने मय वाहन उसे गिरफ्तार कर लिया। लोडर चालक के शराब की सप्लाई करने के बताए पते के आधार पर थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा धनपाल के बलजीत फार्म श्यामपुर में निर्माणाधीन मकान में छानबीन की। रायवाला थाना पुलिस ने श्यामपुर चौकी प्रभारी की मौजूदगी में एक कमरे में अवैध शराब की पेटियों में रॉयल स्टैग 11 बोतल, दूसरी पेटी में इम्पीरियल ब्लू के 24 हॉफ, तीसरी पेटी में इम्पीरियल ब्लू के 03 हॉफ, रायल स्टैग के 03 हॉफ व 03 क्वाटर सॉलमेंट के बरामद किए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया धनपाल नेगी द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जाना प्रकाश में आया है। चौकी श्यामपुर पुलिस के मुताबिक धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत धनपाल सिंह नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।