ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से योग उपाधि धारक जापान में जगाएंगे योग की अलख।
बुधवार को परिसर के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत एवं प्रो. डीसी गोस्वामी ने सबल सिंह का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जापान में योग के जरिए देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करें।
बताया कि परिसर के योग उपाधि धारक सबल सिंह स्वयं का योग स्कूल भी संचालित करते है जिसमें वह अंतर्राष्ट्रीय योग के मासिक पाठ्यक्रमों को चलाते हैं। सबल अष्टांग योग, आयंगर योग के साथ हठयोग की विविध विधाओं के साथ आयुर्वेदिक कार्यशालाओं का आयोजन रूस, अमरीका आदि देशों में करते आ रहे हैं।
योग विभाग के समन्वयक प्रो. वीके गुप्ता, प्रो. अधीर कुमार, प्रो. अंजनी दुबे योग विज्ञान विभाग के समस्त योग प्रवक्ता डा. जयप्रकाश कंसवाल, चंद्रेश्वरी नेगी, वीना रयाल, और हिमानी नौटियाल उपस्थित रहे।