कांवड़िए को गंगा में डूबने से बचाने का लाइव वीडियो नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल में देखिए
ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर उफनती गंगा में नहाते समय पानी की तेज धारा में आकर करीब 50 मीटर आगे भेज चुके दिल्ली के एक कांवड़िए के लिए जल पुलिस फरिश्ता बनी। जल पुलिस के जवानों ने तत्काल राहत बचाव कर का ऑडियो को डूबने से बचा लिया। जान सलामती पर कांवड़िए और उसके साथियों ने रेस्क्यू टीम के जज्बे को सलाम किया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर गोकुलपुरी दिल्ली से 5 कांवड़ियों का दल ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर स्नान करने के लिए आया हुआ था।
घाट पर स्नान करने के दौरान एक कांवड़िया उफनती गंगा की गहराई का अनुमान नहीं होने पर जैसे ही आगे बढ़ा, तभी पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। उसे संकट में देख साथी कावड़ियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं, अनूप चंदोला, मनीष कुमार की नजर बहते हुए कावड़िए पर पड़ी तो तत्काल उसे बचाने के लिए उफनती गंगा में छलांग लगा दी। लगभग 50 मीटर आगे बह चुके कावड़िये को बचाने में जल पुलिस को आखिरकार सफलता मिली। गंगा में डूबने से बचाए गए कावड़िए की पहचान रामप्रकाश (45) पुत्र राजेश्वर निवासी गोकुलपुरी, दिल्ली के रूप में कराई। प्राथमिक उपचार के बाद साथी कावड़ियों के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि पिछले 1 माह से पहाड़ों पर लगातार अतिवृष्टि के कारण गंगा का जलस्तर उफान पर है।जल पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान भी त्रिवेणी घाट पर 05 कावड़ियों को डूबने से बचाया जा चुका है।