अब रायवाला थाने में तैनात एसआई ज्योति प्रसाद होंगे नए प्रभारी
देहरादून, 10 अगस्त। कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत आईडीपीएल चौकी इंचार्ज को SSP ने लाइन हाजिर कर दिया है। हाल ही में इन्होंने आईडीपीएल चौकी प्रभारी का कार्यभार संभाला था। अब रायवाला थाना में तैनात उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल को आईडीपीएल चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आईडीपीएल चौकी इंचार्ज कविंद्र राणा को एक मामलें में महिला शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर किया गया हैं। महिला का आरोप था आरोपित दरोगा ने उससे गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट का भी प्रयास किया।
इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय तक पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून दलीप सिंह कुंवर ने तत्काल प्रभाव से आरोपित दारोगा कविंद्र राणा को लाइन हाजिर करते हुए सर्किल ऑफिसर को जांच सौपीं हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा कि किसी भी पुलिस कर्मी को किसी भी शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार करने का अधिकार नहीं है।